रोहाना क्षेत्र में विद्युत विभाग घोर लापरवाही के कारण पिछले 30 घंटे से रोहाना क्षेत्र अंधेरे में डूबा पड़ा है

मुज़फ्फरनगर-रोहाना क्षेत्र में विद्युत विभाग घोर लापरवाही के कारण पिछले 30 घंटे से रोहाना क्षेत्र अंधेरे में डूबा पड़ा है रोहना कला रोहाना खुर्द बहेड़ी बडकली बेगमपुर मलिरा सादपुर सहित क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पिछले 30 घंटे से अंधेरे में रह रहे हैं विद्युत कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त हैं कोई कहने सुनने वाला नहीं है अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।