गांव व क्षेत्र केें जिम्मेदार लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की सहारनपुर/गागलहेड़ी थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग का आयोज़न किया गया। एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने प्रधानों पूर्व प्रधानों सभ्रांत जिम्मेदार नागरिको को बुलाकर मीटिंग का आयोजन किया। थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार 9 नवम्बर को सभी ने ऐतिहासिक अयोध्या फैसले का स्वागत किया उसी प्रकार 6 दिसम्बर को भी क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था कायम करने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की । थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने कहा कि सोशल मीडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया की झूठी खबर या आरजकता फैलाने वाले संदेश सहित फोटो वीडियो अन्य सामग्री, व्हाट्सप्प, फेसबुक पर साझा ना करें, किसी भी तरह की झूठी अफवाह न फैलाए, न फैलाने दे। थाना प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि नशीले पदार्थो शराब आदि का सेवन न करें । थाना प्रभारी ने कहा की थाना क्षेत्र में गोकसी करने वाले रहे सावधान ऐसे लोगो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा ऐसे लोगो की शिफारिश भी न लेकर आये। गांव व क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था के साथ साथ आपसी सौहार्द भाईचारा कायम रखने की अपील की। इस मौके पर रहे एसआई मनोज कुमार, एसआई यशपाल सिंह सोम व एसआई गुलाब तिवारी, एसआई महेश त्यागी, एसआई इन्द्र सैन, आदि के साथ पूर्व ग्राम प्रधान बिजेंद्र धीमान, ग्रामप्रधान आजाद, प्रधान राजेश, प्रधान संजय, प्रधान जागीर, प्रधान राज सिंह, प्रधान नाथीराम, तिलक प्रधान, बिरम सिंह सैनी, बंटी प्रधान, पूर्व प्रधान इनाम, पूर्व प्रधान जनेश्वर, नवीन त्यागी प्रधान, असलम प्रधान, संदीप यादव प्रधान, आदि प्रधान व पूर्व प्रधान सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गागलहेड़ी पुलिस ने की शांति समिति की बैठक 6 दिसम्बर को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क