दो फुटबॉल मैदानों के बराबर ज़मीन पर झगड़ा भारत के इतिहास का सबसे लंबा विवाद है लेकिन ये साधारण ज़मीन नहीं है

अयोध्या में पौने तीन एकड़ की इस ज़मीन से हिन्दू और मुस्लिम समाज की आस्था जुड़ी है. मामला सालों से अदालत में है लेकिन ऐसा लगता है कि अब फै़सले की घड़ी नज़दीक है.


अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में लगभग डेढ़ महीने लगातार चली सुनवाई बुधवार को ख़त्म हुई. देश भर में माहौल गर्म है.


अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है. देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले मुक़दमे का फ़ैसला आने वाला है.


मुक़दमे में शामिल पार्टियों के दिलों की धड़कने तेज़ हुई हैं.  पक्षों को उम्मीद है कि अदालत का फ़ैसला उनके पक्ष में आएगा.